चोंग वेई चौथी बार बने ऑल इंग्लैंड चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 13 मार्च 2017 (00:10 IST)
बर्मिंघम। शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने चीन के शी यूकी को रविवार को 21-12, 21-10 से ध्वस्त कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।
          
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चोंग वेई ने 10वीं रैंकिंग के शी यूकी को 45 मिनट में पीटकर चौथी बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। चोंग वेई ने इससे पहले 2010,2011 और 2014 में भी यह खिताब जीते थे। मलेशियाई खिलाड़ी 2009, 2012 और 2013 में उपविजेता रहे थे।
          
चोंग वेई का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में यह सातवां फाइनल था। उन्होंने इस जीत के साथ यूकी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 कर लिया है। यूकी ने सेमीफाइनल में हमवतन और यहां छह बार चैंपियन रह चुके लिन डैन को हराया था लेकिन वह यह कारनामा चोंग वेई के खिलाफ नहीं दोहरा पाए। 
           
मलेशियाई खिलाड़ी से पहले गेम में 7-5 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपनी बढ़त को 12-7 और 18-10 पहुंचाकर पहला गेम 21-12 से जीत लिया। दूसरे गेम में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद चोंग वेई आसानी से अंक बटोरते रहे और 21-10 से यह गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
           
इस बीच पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी लू केई और हुआंग याकियोंग ने मलेशियाई जोड़ी पेंग सून चान और लियू यिंग गोह एक घंटे 26 मिनट में 18-21, 21-19, 21-16 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख