पुर्तगाल के सुपसरस्टार सॉकर खिलाड़ी क्रिस्टयानो रोनाल्डो की मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी हो गई है। इस जानकारी की पुष्टि मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की। इससे पहले रोनाल्डो यूवेंटेंस क्लब के लिए खेलते थे।
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी कि - मैनचेस्टर यूनाइटेड को आप लोगों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि क्रिस्टयानो रोनाल्डो के ट्रांसफर पर यूवेंटेंस क्लब से करार हो गया है।
क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिखा कि- क्रिस्टयानो रोनाल्डो ने क्लब के लिए 292 मैचों में 118 गोल किए हैं। अपने करियर के दौरान रोनाल्डो 30 से ज्यादा ट्रॉफी जीत चुके हैं। इनमें 4 फीफा क्लब विश्व कप, यूएफा चैंपियन्स लीग टाइटल और इटली, स्पेन और इंग्लैंड के 7 टाइटल है। वह पुर्तगाल के लिए यूरोपियन चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।
इससे पहले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टयानो रोनाल्डो ने कहा था कि वह इटली के शीर्ष क्लब युवेंटस को छोड़ना चाहते हैं।
युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने शुक्रवार को कहा था, क्रिस्टियानो ने कल मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंटस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है।
अलेग्री ने कहा था कि इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे। पिछले दिनों मैनचेस्टर सिटी पुर्तगाल के इस स्टार फारवर्ड को खरीदने पर विचार कर रहा था।