गोपीचंद बोले, ओलंपिक में अच्छी तैयारियों से ही प्रदर्शन बेहतर होगा

Webdunia
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (16:51 IST)
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि मजबूत तैयारी के साथ ही इस वर्ष होने वाले टोकियो ओलंपिक में खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

भारत की 2 स्टार और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल तथा पीवी सिंधू को तैयार करने वाले गोपीचंद ने कहा कि उनकी टीम इस बार बैडमिंटन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा कर रही है, लेकिन इसके लिए तैयारियों को पक्का करना अहम होगा।

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच ने कहा कि हमने पिछले कुछ ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इस बार हम विश्व चैंपियन सिंधू जैसी खिलाड़ी के साथ ओलंपिक में उतर रहे हैं और यदि हम अपनी तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहना पाते हैं तो टोकियो में यादगार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

भारत की ओलंपिक कांस्य विजेता साइना और पिछले खेलों की रजत विजेता सिंधू से पदक की सबसे बड़ी उम्मीद है। सिंधू गत वर्ष विश्व चैंपियन बनी थीं जिसके बाद से वे टोकियो में देश की सबसे बड़ी पदक उम्मीद भी मानी जा रही हैं।

लेकिन विश्व चैंपियन बनने के बाद सिंधू के प्रदर्शन में गिरावट भी आई और वे लगातार टूर्नामेंटों के शुरुआती दौर में ही हार गईं। हाल में ग्वांग्झू में दिसंबर-2019 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के भी ओपनिंग मैच में सिंधू को हार झेलनी पड़ी थी।

विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद से सिंधु लगातार 5 टूर्नामेंटों के शुरुआती दौरों में बाहर हो गईं। वे चाइना ओपन, चाइना ओपन सुपर 1000, कोरिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन के भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी हैं।

हालांकि गोपीचंद मानते हैं कि अच्छी तैयारी से खिलाड़ी अपनी लय वापस हासिल कर सकते हैं। सरकार के 'खेलो इंडिया' टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 'खेलो इंडिया' जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को तैयारी करने और मंच प्रदान करने में मददगार होते हैं। 'खेलो इंडिया' का तीसरा संस्करण 10-22 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख