रोनाल्डो के गोल से रियाल मैड्रिड ने टाली हार

Webdunia
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (23:03 IST)
मैड्रिड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप मैच में यहां एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ अपनी हार को टालते हुए मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया। सांतियागो बेर्नाबियू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुर्तगाली फॉरवर्ड ने लुका मोडरिच के पास पर मैच के 87वें मिनट में गोल दागते हुए 0-1 से पिछड़ गई रियाल को 1-1 से बराबरी पर पहुंचाते हुए उसकी हार टाल दी। रोनाल्डो ने इसी के साथ लीग में 24वां गोल भी किया।

मेहमान टीम के लिये पहले हाफ में इनाकी विलियम्सन ने गोल किया। रियाल शुरुआत से ही पिछड़ने के बाद मैच लगभग हार चुकी थी लेकिन रोनाल्डो के गोल से टीम ने मैच ड्रॉ करा दिया जिससे 33 मैचों में वे अब 68 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। वे दूसरे नंबर की एटलेटिको मैड्रिड से तीन अंक पीछे हैं जिसका अगला मैच रियाल सोसिदाद से है जबकि बार्सिसलो 83 अंकों के साथ सबसे आगे है और मैड्रिड से 12 अंक की बढ़त पर है। दूसरी ओर बिलबाओ ने बेहतरीन शुरुआत के बावजूद मैच गंवा दिया।

राउल गार्सिया के पास अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने का भी मौका आया लेकिन वह बॉक्स के नज़दीक से निकल गया। यदि बिलबाओ अपनी बढ़त को दोगुना कर पाती तो यह उसकी बेर्नाबियू में वर्ष 2005 के बाद पहली जीत होती लेकिन स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने आखिरी क्षण में यह जीत उससे छीन ली।

बिलबाओ के गोलकीपर केपा अरिजाबलागे ने मैच में हालांकि कई जबरदस्त बचाव किए और रियाल के रफाएल वराने और मार्को एसेनसियो के प्रयासों को बेकार किया। लेकिन वे रोनाल्डो के बराबरी के गोल को नहीं बचा सके। मैड्रिड अब जर्मनी में बायर्न म्युनिख के खिलाफ अगले बुधवार चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले चौथे स्थान पर चल रही वेंलेशिया को गेटाफे के खिलाफ मैच में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार की वजह से वेलेंशिया की टीम रियाल मैड्रिड से तीन अंक पिछड़ गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख