स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर अमेरिकी महिला ने लगाया रेप का आरोप

Webdunia
शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (12:10 IST)
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर एक अमेरिकी महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, रोनाल्डो ने उसका साल 2009 में बलात्कार किया था।


महिला के बयान को हाल ही में एक जर्मन मैगजीन (Der Spiegel) ने छापा था। रोनाल्डो के वकीलों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वकीलों का कहना है कि बेबुनियाद आरोपों को छापने को लेकर वे मैगजीन पर मुकदमा करेंगे।

मैगजीन के अनुसार, यह रेप 2009 में लास वेगास के एक होटल के कमरे में हुआ था। मैगजीन ने यह बयान कथित पीड़ित महिला के वकील की ओर से छापा है। मैगजीन में आगे बताया गया है कि इसके बाद मायोर्गा और रोनाल्डो ने कोर्ट के बाहर ही मुद्दे को सुलझा लिया था। इसके लिए रोनाल्डो ने उन्हें 375,000 डॉलर की भारी-भरकम रकम दी थी और उनसे वादा लिया गया था कि वे इसके बारे में फिर कभी बात नहीं करेंगी।

पीड़िता के वकील ने बताया कि उन्होंने उस एग्रीमेंट को खत्म करते हुए बात का खुलासा करने के लिए सिविल कंप्लेंट दर्ज कराई थी। वकील ने बताया कि रोनाल्डो की उस हरकत की वजह से मायोर्गा को खासी चोट पहुंची थी और हमारा मकसद रोनाल्डो को उस हरकत का जिम्मेदार ठहराना है, वहीं रोनाल्डो के वकीलों द्वारा मैगजीन को निशाना बनाए जाने को लेकर मैगजीन के एडिटर ने बयान दिया है कि इस रिपोर्ट को पब्लिश करने के पहले उन्होंने कई बार रोनाल्डो और उनके मैनजमेंट को इन आरोपों के बारे में लिखा था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

सम्बंधित जानकारी

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख