रोनाल्डो की वापसी रही फीकी, रियाल मैड्रिड हारा

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (18:28 IST)
मैड्रिड। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने वापसी मैच में भी कोई जादू नहीं बिखेर सके और  ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप मुकाबले में रियाल मैड्रिड को रियाल बेतिस से 0-1 की शिकस्त झेलनी पड़ गई।
       
मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर एंटोनियो एडन के जबरदस्त बचावों और स्टॉपेज टाइम में एंटोनिया सनाब्रिया के गोल से बेतिस ने मौजूदा लीगा चैंपियन को चौंकाते हुए शानदार जीत दर्ज की। निर्धारित समय के आखिरी मिनट में सनाब्रिया का शॉट ऑफ साइड चला गया लेकिन फिर 94वें मिनट में उन्होंने मैच विजयी गोल दाग दिया।
        
इस शिकस्त से मैड्रिड अब घरेलू तीन ला लीगा मैचों में इस सत्र में अब तक कोई मैच नहीं जीत सकी है और तालिका में सातवें स्थान पर है। वह शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से सात अंक पीछे है जिसने एक अन्य मैच में ऐबार को 6-1 से हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।  
        
एटलेटिको मैड्रिड ने एटलेटिको बिलबाओ के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखा और तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि सेविला ने घरेलू मैदान पर लास पल्मास को 1-0 से हराया। 
          
अन्य टीमों की तरह चैंपियन मैड्रिड की इस बार शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले सत्र में ब्राजील के सांतोस के लगातार 73 मैचों को जीतने के 54 वर्ष पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली जिनेदिन जिदान की मैड्रिड इस बार उतने जोश में दिखाई नहीं दी। पांच मैचों के निलंबन के बाद सत्र का अपना पहला ला लीगा मैच खेल रहे रोनाल्डो ने मैच में बनाए गए गोल के सभी मौके बेकार कर दिए।
         
मैच के दोबारा शुरू होने के बाद मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर एडन ने टोनी क्रूस और गैरेथ बेल के गोल के प्रयासों को बेकार किया। (वार्ता)   
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख