क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले, मैं निर्दोष हूं...

Webdunia
सोमवार, 31 जुलाई 2017 (23:58 IST)
पोजुएलो डी एलारकोन (स्पेन)। रियाल मैड्रिड के फारवर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1.73  करोड़ डॉलर के कर चोरी मामले की सुनवाई के लिए सोमवार को पोजुएलो डी एलारकोन अदालत में पेश हुए जहां उन्होंने किसी भी तरह की कर चोरी से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया। 
                      
32 वर्षीय रोनाल्डो ने कोर्ट में 90 मिनट तक चली सुनवाई में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा, मैंने अपनी आय का पूरा विवरण स्पेन के कर अधिकारियों को मुहैया करा रखा है और उन्हें मेरे कर के बारे में विस्तृत रूप से पता है। मैंने अपनी घोषित आय को कभी नहीं छुपाया।  
           
वर्ष 2011 से 2014 के बीच अपनी छवि अधिकार से हुई कमाई को छुपाने के मामले में यदि रोनाल्डो दोषी पाए जाते हैं तो स्टार फुटबॉलर को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।
          
रोनाल्डो ने कहा, मैंने हमेशा स्वेच्छा से अपनी आय की घोषणा की है क्योंकि मेरा मानना है कि हम सभी को आय के अनुसार कर अदा करनी चाहिए। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैंने अपने वकील को इस बारे में सब कुछ बता दिया था, क्योंकि मैं किसी तरह की परेशानी नहीं चाहता था। 
          
स्पेनिश अदालत ने हाल ही में कई शीर्ष फुटबॉलरों के कर चोरी का खुलासा किया है। बार्सिलोना के लियोनल मैसी को भी इस वर्ष कर चोरी के ही मामले में 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि स्पेनिश कानून के हिसाब से दो वर्ष से कम की जेल की सजा को प्रोबेशन पर पूरा किया जा सकता है। ऐसे में  अर्जेंटीना के खिलाड़ी का फिलहाल जेल जाने की संभावना नहीं है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख