Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेविस कप में बड़े बदलाव की तैयारी

हमें फॉलो करें डेविस कप में बड़े बदलाव की तैयारी
लंदन , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (07:58 IST)
लंदन। पुरुष टेनिस में टीम श्रेष्ठता का प्रतीक कहे जाने वाले डेविस कप में एक बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है जिसके तहत 18 देशों का वर्ल्ड कप ऑफ़ टेनिस फाइनल्स हो सकता है।
 
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि एक सप्ताह का यह इवेंट किसी एक स्थान पर अगले वर्ष नवम्बर में शुरू हो सकता है।
 
आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हेगार्टी ने एक बयान में कहा कि निवेश ग्रुप कॉस्मॉस से 25 साल का तीन अरब डॉलर का करार किया गया है और यह कदम प्रतियोगिता को बदलने वाला साबित होगा।
 
हेगार्टी ने कहा कि हम सत्र की समाप्ति पर एक बड़ा फिनाले करना चाहते हैं जो टेनिस और मनोरंजन का उत्सव होगा जिसमें दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी अपने अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे और डेविस कप के चैंम्पियन का फैसला होगा।
 
इस योजना को फ्लोरिडा के ओरलैंडो में अगस्त में होने वाली आईटीएफ की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। अंतिम मंजूरी के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण के रविचंद्रन अश्विन बने पंजाब के कप्तान