धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

Webdunia
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (15:41 IST)
D Gukesh Dhoni Djokovic Fan : भारतीय शतरंज स्टार डी गुकेश ने करिश्माई पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के भारी दबाव को झेलने के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इन दो विशेष खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हैं।
 
17 बरस के गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट (FIDE Candidates Chess Tournament, Toronto) जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव (Garry Kasparov) का रिकॉर्ड तोड़ा। वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे।
 
कैंडिडेट्स जीतकर लौटे गुकेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से धोनी और टेनिस के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भारी दबाव में खुद को संभालते हैं, वे बड़े खिलाड़ी हैं और हमेशा दबाव से निपटने में कामयाब होते हैं और जब भी जरूरत होती है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। इसलिए मैं उनसे प्रेरित होता हूं। ’’
 
पूर्व कप्तान धोनी ने भारत को दो विश्व कप दिलाए हैं। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपनी अगुआई में पांच ट्राफी दिलायी हैं।
 
वहीं सर्बिया के जोकोविच के नाम रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और वह कुछ और खिताब जीत सकते हैं।

ALSO READ: कैंडिडेट्स चैम्पियन D Gukesh का चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत, माँ को देख हुए भावुक
नोर्वे के महान शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) पांच बार के विश्व चैम्पियन हैं। वह कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और गुकेश भी उनमें से एक हैं।

<

Gukesh role model is MS Dhoni  pic.twitter.com/z75LKNZZvn

— theboysthing_ (@Theboysthing) April 22, 2024 >
गुकेश ने कहा, ‘‘आप उनसे (कार्लसन) काफी चीजें सीख सकते हैं। सिर्फ शतरंज ही नहीं बल्कि आप उनसे मानसिक मजबूती भी सीख सकते हैं। मैं कहूंगा कि वह इस मामले में किसी भी खेल के खिलाड़ी में सर्वश्रेष्ठ हैं। ’’
 
चैम्पियन ग्रैंडमास्टर ने कहा कि सभी शतरंज खिलाड़ी अपने करियर के दौरान ‘नर्वस’ हुए होंगे लेकिन अनुभव की बदौलत इससे निपटना सीख जाते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ‘नर्वस’ हो जाते हैं लेकिन अनुभव के बूते सभी सीख जाते हैं कि इससे कैसे निपटना है। मुझे लगता है कि ऐसा परिपक्वता और अभ्यास के कारण होता है। ’’
 
गुकेश मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन से चुनौती के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले के लिए उनकी तैयारी जल्द ही शुरू हो जायेगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘फाइनल के लिए मेरी ट्रेनिंग जल्द ही शुरू होगी।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख