फीफा दिग्गजों के चहेते फुटबॉलर हैं डिएगो मेराडोना

Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (20:42 IST)
नवी मुंबई। फीफा अंडर-17 विश्व कप की उलटी गिनती के 30 दिन शेष रहने के मौके पर बुधवार को यहां आयोजित प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेने पहुंचे विश्व फुटबॉल के पूर्व दिग्गजों में से ज्यादातर खिलाड़ियों के चहेते फुटबॉलर अर्जेंटीना के डिएगो मेराडोना हैं। इस मैच में भाग लेने पहुंचे पांच दिग्गजों में से नाइजीरिया के इमानुएल अमुनेके, कोलंबिया के कार्लोस वालडेर्रामा और फ्रांस के मार्सेल डीसैल्ले ने कहा कि मेराडोना उनके चहेते फुटबॉलर हैं।
 
इन फुटबॉलरों से जब प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उनके चहेते फुटबॉलर के बारे में पूछा गया तो अमुनेके ने तुरंत कहा, मेराडोना, वे कमाल के खिलाड़ी थे। पहली बार मैंने उन्हें मेक्सिको में हुए विश्व कप में देखा था। वह इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में मैदान के मध्य से गेंद को लेकर गोलपोस्ट तक पहुंचे और गोल दाग दिया। 
 
वालडेर्रामा ने कहा, मेराडोना मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं, सिर्फ इसलिए नहीं की वे गोल करते थे बल्कि इसलिए क्योंकि दक्षिण अमेरिका में कई दिग्गजों के होते हुए भी उनका खेल सर्वश्रेष्ठ था। 
 
डीसैल्ले ने भी मेराडोना का नाम लेते हुए कहा, वे अपनी टीम के लिए अद्वितीय थे। उन्होंने अर्जेंटीना और विश्व फुटबॉल के लिए इतिहास बनाया है। मेराडोना को विश्व का महानतम फुटबॉलर माना जाता है। वे चार विश्व कप में खेले, जिसमें से 1986 में टीम मेक्सिको में हुए विश्व कप के फाइनल में पश्चिमी जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज कर विश्व चैम्पियन बनी थी। इस विश्व कप में उन्हें गोल्डन बूट का खिताब भी मिला था।
 
हालांकि स्पेन के फर्नांडो मोरींटेस ने इस मौके पर डेनमार्क के माइकल लांड्रूप को अपना चहेता फुटबॉलर बताया तो वहीं मार्को वैन बास्टेन मैक्सिको के जॉर्ज कांपोस के पसंदीदा फुटबॉलर हैं। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख