समलैंगिक रिश्ते के खुलासे का असर दुती चंद की ट्रेनिंग पर पड़ा

Webdunia
शनिवार, 15 जून 2019 (07:05 IST)
मुंबई। भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने शुक्रवार को कहा कि समलैंगिक रिश्ते का खुलासा करने के बाद वे ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर सकीं लेकिन अब चीजें थोड़ी सामान्य होने लगी हैं। वे दुनिया की उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इस तरह के रिश्ते को खुलेतौर पर स्वीकार किया है।
 
वर्ष 2018 एशियाई खेलों में 2 रजत पदक जीत चुकीं दुती ने कहा कि शुरू में मेरी ट्रेनिंग में काफी व्यवधान पड़ा। मैंने हर किसी को बताया कि मेरी बहन ने मुझे कितना तनाव दिया। मैं इसके बाद कम से कम 10-15 दिन तक ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर सकी। लेकिन अब मैं सब चीजें भूलकर अपनी ट्रेनिंग में लग गई हूं।
 
उन्होंने यहां 'स्केचर्स गोरन 7' लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा कि मुझे लोगों से काफी समर्थन मिला और इसने मुझे थोड़ा सहज कर दिया। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद थी तो दुती ने कहा कि मैंने कुछ भी उम्मीद नहीं की थी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे अंदर से लगा था कि लोग मेरे इसके बारे में बताने के बाद मेरे बारे में थोड़ा खराब बोल सकते हैं, क्योंकि मैं एथलेटिक्स में मशहूर हूं और इससे शायद मेरे खेल पर फिर से असर पड़ेगा, जैसा कि 2014 में पड़ा था लेकिन भगवान की कृपा से ऐसा कुछ नहीं हुआ।
 
दुती ने कहा कि एएफआई, साई और हर किसी ने मेरा समर्थन किया और कहा कि यह आपकी निजी जिंदगी है और इसके कारण आपके खिलाफ कुछ कार्रवाई नहीं की जाएगी बल्कि उन्होंने मुझे अच्छी ट्रेनिंग करने को कहा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख