छेत्री के गोल से बेंगलुरु को मिली आईएसएल के पांचवें सीजन में पांचवीं जीत

Webdunia
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (19:44 IST)
फातोर्दा (गोवा)। बेंगलुरु एफसी ने मेजबान एफसी गोवा को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। गोवा को इस सीजन की दूसरी हार मिली। इसके बावजूद वह अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है।
 
 
मैच का पहला गोल बेंगलुरु के लिए राहुल भेके ने 34वें मिनट में किया। गुरुवार को खेले गए इस मैच के पहले हाफ में बेंगलुरु 1-0 से आगे रही। दूसरा हाफ काफी नाटकीय रहा। इस हाफ में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाए गए। दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुईं।

वापसी की चाह के लिए आतुर गोवा ने 72वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए मैच का रोमांच वापस ला दिया लेकिन 77वें मिनट में बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल करते हुए अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। 
 
गोवा ने आठ मैचों से 16 अंक जुटाए हैं। उसकी यह दूसरी हार है। बेंगलुरु ने छह मैचों से 16 अंक जुटाए हैं। उसकी यह पांचवीं जीत है। कम मैचों में गोवा के बराबर अंक जुटाने बावजूद बेंगलुरु टॉप पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि अंतर के लिहाज से गोवा बेहतर स्थिति में है। 
 
पहला हाफ बेंगलुरु के पक्ष में रहा लेकिन गेंद पर नियंत्रण और मूव बनाने के लिहाज से दोनों टीमों लगभग बराबरी पर रहीं। 34वें मिनट में भेके द्वारा बैक फ्लिक के माध्यम से किए गए बेहतरीन गोल ने अंतर पैदा कर दिया। भेके के गोल का सिलसिला दिमास डेल्गाडो द्वारा लिए गए कार्नर पर शुरु हुआ।

डेल्गाडो ने गेंद को जिस्को हर्नांदेज की ओर रवाना किया। हर्नांदेज ने शॉट लिया लेकिन वह असफल हो गया। गेंद सीधे भेके के पास गई और उन्होंने तेजी से पलटते हुए बैक फ्लिक किया और गेंद को पोस्ट में डाल दिया। 
 
भेके 44वें मिनट में अपने गोलों की संख्या दोगुना कर सकते थे। उदांता के क्रास पर माउतोर्दा फाल के असफल टैकल पर भेके ने तेज शॉट गोल की ओर रवाना किया लेकिन वह बार से टकराकर दर्शकदीर्घा में चली गई। 
 
वापसी की चाह में दूसरे हाफ में उतरी मेजबान टीम को 47वें मिनट में उस समय करारा झटका लगा जब मोहम्मद अली को जानबूझकर गेंद को हाथ से रोकने के कारण दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया। वह मैदान से बाहर गए और गोवा की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर हुई। अली को इससे पहले 37वें मिनट में पीला कार्ड मिला था। 
 
अब गोवा पर दबाव बनता दिख रहा था और इसी का नतीजा था कि मैदान पर गरमा-गरमी भी बढ़ गई। इसी क्रम में बेंगलुरु के जिस्को को 51वें मिनट में और गोवा के बोउमोस को 54वें मिनट में पीला कार्ड मिला। गरमा-गरमी काफी बढ़ चुकी थी और गेंद पर नियंत्रण के प्रयास में 59वें मिनट में बेंगलुरु के डेल्गाडो को बोउमोस की गर्दन पर लात मारने के कारण लाल कार्ड मिला। अब दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर थीं। 
 
बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने 69वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 72वें मिनट में गोवा ने एक अच्छा मूव बनाया और बेंगलुरु के डिफेंस को भेदकर बराबरी कर ली। बॉक्स के अंदर आपाधापी के बीच उसके लिए यह गोल ब्रेंडन फर्नांडेस ने किया। 
 
गोवा की टीम अधिक देर तक बराबरी के इस गोल की खुशी नहीं मना सकी क्योंकि छेत्री ने 77वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। छेत्री ने यह गोल उदांता सिंह की मदद से किया। 89वें मिनट में भी छेत्री गोल करने के करीब थे लेकिन जिस्को की चुनौती के आगे वह सफल नहीं हो सके। उनका शॉट गोलकीपर मोहम्मद नवाज की अंगुलियों से डिफलेक्ट होकर क्रॉसबार से टकराकर बाहर चला गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे राणा और रेड्डी के निडर रवैये की कप्तान ने सराहना की

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिखराव! गेंदबाजों को नहीं पसंद अपने बल्लेबाज

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

IPL 2025 Auction : 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मिले 1.10 करोड़, उम्र को लेकर जनवरी में हुआ था विवाद

अगला लेख