ज्यूरिख। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने 2023 महिला विश्व कप की मेजबानी की तीन दावेदारियों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को सर्वश्रेष्ठ आंका है। फीफा ने कहा है कि 32 टीमों के पहले टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परियोजना रिपोर्ट का आंकलन करनेके बाद अधिकतम पांच में से 4.1 अंक दिए गए हैं।
जापान को 3.9 अंक जबकि कोलंबिया को 2.8 अंक मिले हैं लेकिन इन दोनों की दावेदार फीफा की फैसला करने वाली परिषद के पास जाने की पात्र है जो 25 जून को दावेदारी के विजेता का चयन करेगी। इस पैनल के 37 सदस्यों को मतदान का अधिकार है और सभी के मत सार्वजनिक किए जाएंगे। फीफा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बोली को व्यावसायिक रूप से सबसे अनुकूल पाया है। (भाषा)