फीफा रैंकिंग में भारत 163 वें स्थान पर खिसका

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2016 (21:45 IST)
पेरिस। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो बार का विश्व चैंपियन अर्जेंटीना शीर्ष पर बरकरार है जबकि भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 151 अंकों के साथ अब 163वें पायदान पर खिसक गया है। 
   
       
कोपा अमेरिका कप से पहले जारी हुई फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना के अलावा बेल्जियम भी दूसरे नंबर पर कामय है। कोलम्बिया एक पायदान ऊपर चढ़कर 1328 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं गत विश्व चैंपियन जर्मनी को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 1310 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।
          
ताजा विश्व रैंकिंग में चिली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और वह दो स्थान नीचे लुढ़ककर 1293 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गया है। स्पेन छठे स्थान पर कायम है जबकि पांच बार के विश्व विजेता ब्राजील सातवें और पुर्तगाल आठवें स्थान पर बरकरार है। इसके अलावा उरुग्वे नौंवे और आस्ट्रिया एक पायदान ऊपर चढ़कर 1077 अंकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गया है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख