Corona के कारण FIFA राजस्व में आएगी 12 करोड़ डॉलर की गिरावट

Webdunia
रविवार, 20 सितम्बर 2020 (01:10 IST)
लंदन। विश्व फुलबॉल (World Fullball) की नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कारण 2019-2022 के लिए संशोधित बजट (Budget) जारी किया है और इस अवधि में उसके राजस्व में 12 करोड़ डॉलर की गिरावट आ सकती है। फीफा कांग्रेस (FIFA Congress) ने शुक्रवार को इस बजट को मंजूरी दे दी है।

फीफा की 70वीं कांग्रेस अपने इतिहास में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुक्रवार को आयोजित हुई और सभी 211 सदस्यों ने इसमें भाग लिया। फीफा ने 2019-2022 के लिए संशोधित राजस्व बजट पेश किया है जिसमें बजट 6.56 अरब डॉलर से घटाकर 6.44 अरब डॉलर कर दिया गया है।

फीफा ने बताया कि 12 करोड़ डॉलर की गिरावट कोरोना के असर को प्रतिबिंबित करती है, लेकिन फीफा ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि 2019-22 के लिए फुटबॉल में निवेश में कोई बदलाव नहीं होगा। केवल कम राजस्व की भरपाई के लिए व्यय बजट में कटौती की जाएगी।

वहीं फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने संकट की इस घड़ी में फुटबॉल समुदाय को अपना समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, हम चीजों को जल्दी और निर्णायक रूप से संभालने में सक्षम रहे हैं। हमने 1.5 अरब डॉलर के वैश्विक मूल्य के लिए कोविड-19 राहत योजना तैयार की है जो अपने आप में अभूतपूर्व है।

इस योजना को जून में मंजूरी मिलने के बाद फीफा को 150 सदस्यों से मदद मांगने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।फीफा अध्यक्ष ने कहा, फीफा संकट का सामना नहीं कर रहा है, लेकिन फुटबॉल इस समय संकट से जरूर जूझ रहा है। वित्तीय मदद वहां पहुंच रही है जहां उसे पहुंचना चाहिए।
इनफेंटिनो ने हाल ही में शुरू किए गए फीफा महिला विकास कार्यक्रम और मौजूदा चार साल के चक्र पर एक अरब डॉलर के निवेश के माध्यम से फीफा की महिला फुटबॉल की प्राथमिकता को दोहराया। इसके अलावा फीफा कांग्रेस ने राष्ट्रीय टीमों को बदलने वाले खिलाड़ियों से संबंधित संशोधनों को भी मंजूरी दे दी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख