अंडर-17 विश्व कप का शुभंकर बना 'खेलियो'

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (17:59 IST)
नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में 6 से 28 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए 'खेलियो' को शुभंकर बनाया गया है, जो हिमालय की पहाड़ियों में पाया जाने वाला तेंदुआ है।
 
केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक समारोह में विश्व कप के शुभंकर को लांच किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। 
 
विश्व कप में 238 दिन शेष रहते एक शुभंकर को लांच किया गया। गोयल ने इस अवसर पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में किसी खेल आयोजन में यह सबसे यादगार शुभंकर होगा। खेलियो युवा है जिसमें जबरदस्त जोश है और यह हमारे देश का सही मायनों में प्रतिनिधित्व करता दिखाई देता है। यह देश के युवाओं को रोचक अंदाज में फुटबॉल के साथ जोड़ेगा।
 
आयोजन समिति के अध्यक्ष पटेल ने भी कहा कि यह विश्व कप का चेहरा है। यह पूरे देश का भ्रमण करेगा और टूर्नामेट को देशवासियों के बीच लोकप्रिय बनाएगा। मुझे यकीन है कि बच्चे इसे पसंद करेंगे। शुभंकर लांच करने के बाद गोयल और पटेल ने बच्चों के साथ फुटबॉल भी खेली और इस दौरान उनके बीच यह शुभंकर झूमता-नाचता रहा।
 
विश्व कप का शुभंकर बनाया गया तेंदुआ दक्षिण पूर्व एशिया के हिमालयी पहाड़ियों में पाया जाता है। 'खेलियो' विश्व कप से पहले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख