'फीफा विश्व कप' में जर्मनी और ईरान की नजर नॉकआउट पर

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (18:57 IST)
मडगांव। जर्मनी और ईरान की टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप 'सी' में अपने पहले मैच जीत दर्ज करने के बाद यहां के नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को जब आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमों का लक्ष्य नॉकआउट में जगह बनाने पर होगा।
 
अंडर-17 विश्व कप के अपने पहले मैच में बीते शनिवार को जर्मनी ने कोस्टारिका को 2-1 से और ईरान ने गिनी को 3-1 से हराया था। हालांकि जर्मनी की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और मैच के पहले हॉफ में स्टार स्ट्राइकर जॉन फिएटे अर्प ने टीम को पहली सफलता दिलाई लेकिन दूसरे हॉफ ने कोस्टारिका के आंद्रेस गोमेज ने जवाबी गोल कर टीम को बराबरी दिला दी। आखिरी क्षणों में जब लग रहा था कि मैच बराबरी पर छूटेगातभी जर्मनी के स्थानापन्न खिलाड़ी नोआह अवुकु ने गोल कर टीम को मैच के पूरे अंक दिला दिए।
 
दूसरी तरफ ईरान को गिनी के खिलाफ ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और टीम ने मैच में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। मंगलवार के मैच में ईरान की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने निकोल्स क्येन, अवुकु और जॉन एबोआह के साथ अर्प जर्मनी के आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
 
जर्मनी के कोच क्रिस्टियन वुस्कु ने कहा कि हमें जिस तरह की शुरुआत चाहिए थी वैसी नहीं मिली। कोस्टारिका के साथ पहले मैच में हमारे खिलाड़ी थोड़ा दबाव में थे लेकिन बाद में वे लय में आए और कोस्टारिका को हराया। इन खिलाड़ियों में और अच्छा खेलने का माद्दा है और ईरान के साथ मैच में मैं उन्हें पूरे दमखम से खेलते देखना चाहता हूं, क्योंकि वे रणनीतिक खेल खेलते हैं और उनकी रक्षापंक्ति मजबूत है। 
 
ईरानी टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को एक बार फिर दोहराना चाहेगी। टीम के कोच अब्बास चमानिया ने कहा कि गिनी को हराने के बाद हमें जर्मनी की टीम से पार पाना है, क्योंकि उनका आक्रमण और रक्षापंक्ति काफी संगठित है। हमने उनसे भिड़ने के लिए रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि हम सफल होकर अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख