जीत के लिए जान लड़ा देंगे भारतीय खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (22:50 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच लुई नोर्टन डि माटोस ने आज कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में कल घाना पर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे।
 
भारतीय टीम अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-3 हार गई। दूसरे मैच में कोलंबिया के खिलाफ मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसे 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी। माटोस ने कहा कि खिलाड़ी मैच में जीत के लिए तैयार है और वह कोलंबिया के खिलाफ हुए मैच से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, ‘टीम आखिरी लीग मैच में बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ना चाहती है। मुझे लगता है जिस तरह का खेल खिलाड़ियों ने खेला है, लोगों को उस पर फख्र होगा। कोच के तौर पर मैं भी गौरवान्वित हूं। कल के मैच में वे 100 नहीं 200 प्रतिशत देना चाहते हैं। हम भारतीय फुटबॉल के लिए जान लगाने के लिए तैयार हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जान लगाने का मतलब है कि मैच के लिए सबकुछ झोंक देना। सुबह खिलाड़ियों से मैंने बातचीत की है और उन्हें पूरी तरह विश्वास है कि कल का मैच जीतेंगे। यह शानदार है। आपको एक मैच में जीत की मानसिकता के साथ उतरना है, जहां आप हार के बारे में नहीं सोच रहें।’ 
 
माटोस ने कहा कि कोलंबिया की तुलना में घाना की टीम ज्यादा खतरनाक है लेकिन उनके खिलाड़ी जीत के लिए उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कल का मैच सबसे मुश्किल मैच है क्योकि वे (घाना) दो बार के चैम्पियन हैं। वे तेज खेलते है और मजबूत है। घाना और कोलंबिया में यह समानता है कि उनके दोनों विंगर काफी मजबूत है और कही से मैच का फैसला कर सकते है।’ 
 
इस मैच में भारतीय टीम को चोटिल कप्तान अमरजीत सिंह और रक्षापंक्ति में अहम भूमिका निभाने वाले अनवर अली के बिना उतरना पड़ सकता है। कोच ने कहा, ‘हमने उन्हें आज सशर्त प्रशिक्षण दिया है। उनकी जगह नए खिलाड़ियों को उतारने पर फैसला उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।’ (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख