दोहा। कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के एक ‘ब्रांड एंबेसडर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की।
कतर के पूर्व मिडफील्डर 54 वर्षीय आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं। टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’
विश्व कप के लिए तैयार किए जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारियों में से 8 को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। आयोजकों ने हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)