'सुल्तान' की तर्ज पर होगी 'मिक्सड मार्शल आर्ट'

Webdunia
बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (17:59 IST)
नई दिल्ली। सुपर स्टार आमिर खान की 'दंगल' की जोरदार कामयाबी के बाद प्रो रेसलिंग लीग सुर्खियों में आ गई है जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' ने देश में 'मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग' के आयोजन के रास्ते खोल दिए हैं।      
देश में पहली बार मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग का आयोजन 20 जनवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इस लीग को ब्रिटिश कारोबारी बिल दोसांज और ब्रिटेन के दो बार के विश्व चैंपियन प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान भारत में लांच कर रहे हैं।
      
भारत में होने वाली इस मिक्सड मार्शल आर्ट्स लीग को सुपर फाइट लीग (एसएफएल) का नाम दिया गया है। आठ टीमों की फ्रेंचाइजी पर आधारित इस लीग में कुल 96 फाइटर 72 मुकाबले लड़ेंगे। बिल ने इस लीग के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि इस लीग में आठ टीमें दिल्ली ग्लेडिएटर्स, मुंबई मैनिएक्स, शेर ए पंजाब, हरियाणा सुल्तान्स, यूपी नवाब्स, गोवा पाइरेट्स, बेंगलुरु योद्धा और मराठा वारियर्स हिस्सा लेंगे।
 
सलमान खान की सुल्तान से पहले अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ब्रदर्स भी पूरी तरह मिक्सड
मार्शल आर्ट्‍स पर ही आधारित थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की बांबे वेल्वेट और रणदीप हुड्डा की दो लफ्जों की कहानी में भी मिक्सड मार्शल आर्ट्स फाइट दिखाई गई थी। मुक्केबाजी पर बनी साला खडूस फिल्म की हीरोइन रितिका सिंह मिक्सड मार्शल आर्ट्स की नेशनल फाइटर हैं।
                
बिल ने बताया कि हर टीम में कुल 12 फाइटर्स होंगे, जिसमें नौ भारतीय और तीन अंतरराष्ट्रीय फाइटर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हर मुकाबले में छह फाइटर लड़ेंगे और छह बैकअप के रूप में रहेंगे। आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि हर टीम के पास अपना एक जिम होगा जो उसका होम बेस रहेगा जहां उसे फाइटर ट्रेनिंग करेंगे।
               
उन्होंने बताया कि लीग के प्रसारण के लिए सोनी पिक्चर्स से करार हो गया है और सोनी इसका आधिकारिक प्रसारक बन गया है। इन फाइट्स का सीधा प्रसारण सोनी ईएसपीएन और सोनी ईएसपीएन एचडी चैनलों पर दिखाया जाएगा जबकि उद्घाटन समारोह सोनी मैक्स पर दिखाया जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

अगला लेख