Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रोएशिया में फिर खाली स्टेडियमों में ही होंगे फुटबॉल मुकाबले

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रोएशिया में फिर खाली स्टेडियमों में ही होंगे फुटबॉल मुकाबले
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (14:56 IST)
जागरेब। क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने प्रशंसकों को मैचों के दौरान स्टेडियमों में आने की स्वीकृति देने की अपनी नीति को पलट दिया है और कहा है कि वह खाली स्टेडियमों में सत्र पूरा करेगा। महासंघ ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बड़ी संख्या में इजाफे में बाद यह फैसला किया गया है। 
 
जून के मध्य से कुछ दर्शकों को क्रोएशिया की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने की स्वीकृति दी गई थी जिसमें शीर्ष स्तर के फुटबॉल मुकाबले और जदार में नोवाक जोकोविच द्वारा आयोजित टेनिस टूर्नामेंट शामिल था। सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों की अनदेखी करने के लिए इस फैसले ही आलोचना हुई थी। 
 
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार 40 लाख की जनसंख्या वाले क्रोएशिया में सोमवार तक कोरोनावायरस के 4370 पुष्ट मामले सामने आ चुके थे जबकि 122 लोगों की मौत हो चुकी है। शीर्ष स्तर की पुरुष लीग का खिताब डाइनेमो जाग्रेब जीत चुका है और शनिवार को एक और दौर का मुकाबला होगा जबकि एक अगस्त को नेशनल कप का फाइनल होगा। महिला प्रतियोगिताएं भी खाली स्टेडियम में होंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा क्या हुआ कि रूट ने स्टोक्स को ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ कहा