फुटबॉल सुब्रतो कप में 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें लेंगी हिस्सा

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:17 IST)
नई दिल्ली। देश में स्कूली स्तर पर श्रेष्ठता का प्रतीक सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 59वां संस्करण 25 अक्टूबर से राजधानी में शुरू होगा जिसमें 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें 3 वर्गों में हिस्सा लेंगी।
 
 
सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष और एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एयर मार्शल एचएन भागवत ने सोमवार रात यहां टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरर्राष्ट्रीय टीमों की भागीदारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी 9 विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि विदेशी टीमों के खेलने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। विदेशी टीमों में नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीमें तीनों वर्गों में हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने बताया कि लड़कों के अंडर-14 और अंडर-17 तथा लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। लड़कों के अंडर-17 वर्ग में 39, लड़कियों के वर्ग में 30 और लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 32 टीमें शामिल हैं। 
 
टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 अक्टूबर को डॉ अंबेडकर स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट के मैच अंबेडकर स्टेडियम के अलावा राजधानी के अन्य मैदानों पर भी खेले जाएंगे। लड़कों का अंडर-14 सब जूनियर टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से दो नवम्बर तक, लड़कियों का अंडर-17 टूर्नामेंट 1 से 9 नवम्बर तक और लड़कों का अंडर-17 टूर्नामेंट 8 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख