Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैंसर से पीड़ित पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह COVID-19 से उबरे, अस्पताल से पहुंचे घर

हमें फॉलो करें कैंसर से पीड़ित पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह COVID-19 से उबरे, अस्पताल से पहुंचे घर
, शनिवार, 4 जुलाई 2020 (00:29 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबर गए हैं, उन्हें शुक्रवार को वायरस की जांच में नेगेटिव पाया गया। कैंसर से जूझ रहे डिंको इंफाल में पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। अब वे अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अगले 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगे।

डिंको मई के अंतिम हफ्ते में अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद उनके पांच कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आए थे। यकृत के कैंसर से जूझ रहे इस पूर्व मुक्केबाज ने कहा, यह एक महीना बहुत मुश्किल था। मैं डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इलाज किया। मैं जिंदगीभर उनका कर्जदार रहूंगा।

उन्होंने कहा, मैं जब अस्पताल में था तो पांच बार पॉजिटिव रहा। यह बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैं देखता था कि मेरे बाद आने वाले लोग मुझसे पहले अस्पताल से जा रहे थे। लेकिन मैं डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया करूंगा जिन्होंने मुझे ठीक किया।

वह जब कैंसर के उपचार के लिए रेडिएशन थेरेपी के लिए दिल्ली आए थे, उनकी परेशानियां तभी से शुरू हो गई थीं। क्योंकि यहां पहुंचते ही उन्हें पीलिया हो गया था और रेडिएशन थेरेपी के सत्र को रद्द करना पड़ा। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हवाई यात्रा बंद थी और उन्हें मणिपुर तक 2400 किलोमीटर की यात्रा गाड़ी से करनी पड़ी।

इंफाल पहुंचते ही वे कोविड-19 पॉजिटिव आ गए और पहले ही कैंसर से जूझ रहे डिंको के सामने एक और स्वास्थ्य संबंधित चुनौती आ गई। लेकिन 41 साल के इस पूर्व मुक्केबाज ने लड़ाई जारी रखी और जीत हासिल की।
बैंकॉक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैंथमवेट मुक्केबाज ने कहा, यह इतना आसान नहीं था, लेकिन मैंने खुद से कहा, लड़ना है तो लड़ना है। मैं हारने के लिए तैयार नहीं था, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। अब मेरा पीलिया भी नियंत्रित है और मैं जल्द ही अपनी रेडिएशन थेरेपी जारी कर पाऊंगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका पुलिस ने ICC World Cup 2011 के फाइनल की मैच फिक्सिंग जांच बंद की