Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेरेना विलियम्स को अचानक सीने में दर्द उठा, शारापोवा के खिलाफ मैच छोड़ा

हमें फॉलो करें सेरेना विलियम्स को अचानक सीने में दर्द उठा, शारापोवा के खिलाफ मैच छोड़ा
, सोमवार, 4 जून 2018 (20:44 IST)
पेरिस। 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को अचानक सीने में तेज दर्द उठा और उनका फ्रेंच ओपन 2018 का सफर यहीं पर समाप्त हो गया। सेरेना के सीने की मांसपेशियों में तब तकलीफ हुई, जब वे मारिया शारापोवा के खिलाफ चौथे दौर का मैच खेल रही थीं। यह दर्द इतना ज्यादा था कि उन्होंने बीच में ही मैच छोड़ दिया और वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से हट गईं।


फ्रेंच ओपन में सभी को सेरेना और शारापोवा के बीच चौथे दौर के मैच का इन्तजार था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ पहले ही सेरेना ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन सेरेना मां बनने के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लेम खेल रही थीं लेकिन शारापोवा के खिलाफ मैच शुरू होने से कुछ समय पहले सेरेना ने कहा, 'दुर्भाग्य से मुझे सीने से सम्बंधित मांसपेशियों में परेशानी महसूस हुई है और मैं सर्विस नहीं कर पा रही हूं इसलिए मेरा खेल पाना मुश्किल है। मैं मंगलवार को एमआरआई स्कैन कराऊंगी और विंबलडन के लिए अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।'

उन्होंने साथ ही कहा कि चोट को जांचने के लिए वह युगल में रविवार को अपनी बहन वीनस के साथ खेली थीं लेकिन अलग अलग तरह की टेपिंग्स लगाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और वह टूर्नामेंट से हट रही हैं।

सेरेना के हटने की सनसनीखेज खबर के बीच 10 बार के चैंपियन और रिकार्ड 11वीं बार खिताब जीतने के इरादे से यहां उतरे शीर्ष वरीय नडाल ने चौथे दौर में 70 वीं रैंकिंग के खिलाड़ी जर्मनी के मैक्सिमिलयन मार्टेरेर को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया और अंतिम आठ में स्थान बना लिया।

नडाल ने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-4 से जीता और मैच दो घंटे 30 मिनट में समाप्त कर दिया। महिलाओं में दो बार की उपविजेता हालेप ने बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को एकतरफा अंदाज में मात्र 59 मिनट में 6-2, 6-1 से पीटकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया। हालेप यहां 2014 और 2017 में उपविजेता रह चुकी हैं।

नडाल की फ्रेंच ओपन में यह 83वीं जीत है। नडाल मोंटे कार्लो, बार्सिलोना और रोम में खिताब तथा रिकार्ड 50 सेट लगातार जीतने के रिकार्ड के साथ रोलां गैरों में उतरे हैं। क्ले कोर्ट के बादशाह ने इसके साथ ही रोलां गैरों की लाल बजरी पर लगातार सेट जीतने के अपने सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 37 पहुंचा दिया है। उनके सामने अब फ्रेंच ओपन में स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग का लगातार 41 सेट जीतने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 1979-81 के बीच बनाया था।

स्पेन के खिलाड़ी अब फ्रेंच ओपन में 12 वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और क्ले कोर्ट पर जर्मन खिलाड़ियों के खिलाफ उन्होंने अपना रिकॉर्ड 18-0 कर लिया है। नडाल का क्वार्टर फाइनल में 11 वीं सीड अर्जेंटीना के डेविड श्वार्ट्जमैन से मुकाबला होगा, जिन्होंने छठी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को लगभग चार घंटे में 1-6, 2-6, 7-5, 7-5, 6-2 से हराया।

नंबर एक खिलाड़ियों ने जहां क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली वहीं महिलाओं में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 14 वीं सीड रूस की दारिया कसात्किना ने एक घंटे 57 मिनट में 7-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

टॉप सीड हालेप का अंतिम आठ में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से मुकाबला होगा जिन्होंने सातवीं सीड फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 67 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया। कसात्किना अंतिम आठ में यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस से भिड़ेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : फीफा विश्व कप ट्रॉफी का भार वीनस के हाथों में