भारी बारिश के कारण नहीं हो सका जोकोविच का मुकाबला, गुरुवार को मुफ्त में मैच देखेंगे दर्शक

Webdunia
बुधवार, 5 जून 2019 (22:39 IST)
पेरिस। भारी बारिश के कारण बुधवार को फ्रेंच ओपन के क्ले कोर्ट पर कोई मैच संभव नहीं हो पाया और आज के क्वार्टर फाइनल मैच अब गुरुवार को खेले जाएंगे।
 
आयोजकों ने बताया कि बुधवार के मैचों के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे और दर्शक कल मैच मुफ्त में देख सकते हैं।
 
भारी बारिश के कारण सभी कोर्ट ढंक दिए गए थे और खेल की संभावना न देखकर आयोजकों ने दिन के मैच रद्द होने की घोषणा कर दी।
 
टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि जिन दर्शकों के पास 5 जून के टिकट हैं, वे कल मुफ्त रौलां गैरों पहुंच सकते हैं लेकिन उन्हें अपना वैध टिकट दिखाना होगा।
 
बुधवार को पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच होने थे जिनमें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और गत महिला चैंपियन सिमोना हालेप के मैच शामिल थे। ये क्वार्टर फाइनल अब गुरुवार को खेले जाएंगे।
 
इससे पहले मंगलवार को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा में कड़े संघर्ष में क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 7-6, 7-5 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
 
मार्टिच अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में खेल रही थीं, लेकिन वे इससे आगे नहीं जा पाईं। वोंड्रोसोवा ने यह मुकाबला 2 घंटे में जीता। उन्होंने पहले सेट का टाईब्रेक 7-1 से जीता और दूसरा सेट 7-5 से जीतकर अंतिम 4 में जगह बना ली।
 
वोंड्रोसोवा का सेमीफाइनल में ब्रिटेन की जोहान कोंटा से मुकाबला होगा जिन्होंने गत उपविजेता अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख