French Open 2020 : थिएम, सितसिपास, रुब्लेव और क्वितोवा क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (23:34 IST)
पेरिस। गत उपविजेता और यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम (Dominic Thiem), पांचवीं सीड यूनान के स्तेफ़ानोस सितसिपास (Stephanos Sitsipas), सातवीं सीड चेक गणराज्य के पेत्रा क्वितोवा (Petra Quitova) और 13वीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव (Andrei Rublev) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis Tournament) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में प्रवेश कर लिया।

तीसरी सीड थिएम ने विश्व के 239वें नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गास्टन को रविवार को पांच सेटों के संघर्ष में हराया। थिएम ने तीन घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में गास्टन को 6-4, 6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

इस वर्ष अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले थिएम का मुकाबला अब 12वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा। श्वार्ट्जमैन ने चौथे दौर में फ़्रांस के लोरेंजो सोनगो को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 6-4 से हराया।

गास्टन ने पिछले दौर में पूर्व चैंपियन स्विटरजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन इस लय को वे चौथे दौर में बरकरार नहीं रख पाए। पांचवीं सीड सितसिपास ने 18वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को सोमवार को दो घंटे 26 मिनट में 6-3, 7-6 (9), 6-2 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

सितसिपास का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रूसी खिलाड़ी रुब्लेव से मुकाबला होगा, जिन्होंने चौथे दौर के एक अन्य मैच में हंगरी के मार्क्स फुकसोविक्स को 6-7(4), 7-5, 6-4, 7-6 (3) से हराया। रुब्लेव ने 6-7(4), 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीन घंटे 54 मिनट में जीत हासिल की।

महिला वर्ग में क्वीतोवा ने चीन की शुआई झांग को एक घंटे 25 मिनट में 6-2, 6-4 से हराकर 2012 के बाद से पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने मैच में 23 विनर्स लगाए। क्वितोवा का क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लाउरा सेजमंड से मुकाबला होगा, जिन्होंने स्पेन की पाउला बाडोसा को एक घंटे 36 मिनट में 7-5, 6-2 से हराया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख