गोलकीपर श्रीजेश करेंगे कप्तानी, सरदार को आराम

Webdunia
मंगलवार, 17 मई 2016 (23:43 IST)
नई दिल्ली। स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश लंदन में 10 से 17 जून तक होने वाली एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि नियमित कप्तान सरदारसिंह को इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है। 
      
श्रीजेश को पिछले सुल्तान अजलान शाह कप में विश्राम दिया गया था, जहां भारतीय टीम उपविजेता रही थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सरदार को विश्राम दिया गया है और श्रीजेश को कप्तानी सौंपी गई है। एसवी सुनील को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सरदार के साथ साथ ड्रैग फ्लिकर रुपिन्दर पालसिंह को भी विश्राम दिया गया है। 
     
रियो ओलिंपिक के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लक्ष्य के साथ टीम प्रबंधन ने सुल्तान अजलान शाह कप की तरह चैंपियंस ट्राफी के लिए भी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। 
 
सुल्तान अजलान शाह में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं वहीं युवा खिलाड़ियों में हरजीत सिंह और युवा गोलकीपर विकास दाहिया को कप्तान पीआर श्रीजेश के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। (वार्ता) 
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख