जीत के बावजूद भारत के प्रदर्शन से खुश नहीं है हॉकी कोच

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (22:50 IST)
लखनऊ। भारत भले ही पूल चरण में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा और टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी के नॉकआउट चरण से पहले इसे अपने खिलाड़ियों के लिए सबक बताया। 

 
भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका था लेकिन उसे पूल डी के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत दर्ज करने में जूझना पड़ा। हरेंद्र ने आज के प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों की आलोचना की। 
 
उन्होंने कहा, कुछ भी गड़बड़ नहीं थी लेकिन हम अच्छी हॉकी नहीं खेल पाए। लेकिन अच्छी बात यह रही है कि ऐसा नॉकआउट से पहले हुआ। हरेंद्र ने कहा, मैं दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन से हैरान नहीं था लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से हैरान था क्योंकि पहले 15 मिनट के बाद हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए। 
 
उन्होंने कहा, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मैं प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में नहीं सोचता। मैं केवल अपनी हॉकी के बारे में सोचता हूं। कोच ने हालांकि संतोष जताया कि उनकी टीम विजय अभियान जारी रखने में सफल रही। उन्होंने कहा, हमने कुछ मौके गंवाए लेकिन यदि आप गेंद को कब्जे में रखने और मूव बनाने पर गौर करो तो हम बेहतर थे। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है लेकिन ओवरआल मुझे लगता है कि हम अच्छा खेले। मुझे खुशी है कि हम विजय अभियान जारी रखने में सफल रहे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख