हरिकृष्णा को जिनेवा में मिली पहली हार

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (19:56 IST)
जिनेवा। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को यहां चल रही फिडे ग्रांप्री शतरंज चैंपियनशिप के आठवें राउंड में आकर अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। आठवें राउंड में हरिकृष्णा को चीन के ली चाओ के हाथों हार झेलनी पड़ी। 
 
विश्व के 22वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से खेलते हुये अच्छी शुरूआत की लेकिन बाद में उनकी गणना कुछ गलत हो गई जिससे वह बढ़त गंवा बैठे। हरिकृष्णा ने कड़े संघर्ष के बाद कहा कि मैंने एनई-6 और बीबी-7 पर गलतियां कर दी जबकि मेरे पास पहले बढ़त थी लेकिन विपक्षी खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
 
टूर्नामेंट में अब केवल एक राउंड शेष बचा है। भारतीय ग्रैंड मास्टर के पास अब आठ राउंड में 4.5 अंक हैं और वह लीडर बोर्ड पर संयुक्त तीसरे नंबर पर हैं। उनके साथ शाखरियार मामेदायारोव, अनीश गिरी, माइकल एडम्स, एलेक्सांद्र रियाजांतसेव और ली चाओ हैं।
 
गुटुंर के 31 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी का फिडे ग्रांप्री के आखिरी नौवें राउंड में अब रूस के दिमित्रि जाकोवेंको से मुकाबला होगा। हरिकृष्णा ने आगामी मैच को लेकर कहा कि रूसी खिलाड़ी बहुत अच्छे और अनुभवी हैं और मुझे उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि लीडर बोर्ड पर मेरी स्थिति अच्छी हो। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख