हॉकी लीग ने बनाया निडर : हरमनप्रीत

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:28 IST)
नई दिल्ली। जूनियर विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बताते हुए कहा कि लीग में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।
 
लखनऊ में इसी महीने संपन्न हुए एफआईएच जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम ने 15 वर्ष बाद खिताब अपने नाम किया था। इस टीम का हिस्सा रहे ड्रैगफिल्कर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह सहित कई अन्य जूनियर खिलाड़ी भी हॉकी लीग में विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं। जूनियर विश्व कप के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहे गुरजंत सिंह भी लीग में मुंबई टीम का हिस्सा हैं। 
 
एचआईएल की टीम दबंग मुंबई के खिलाड़ी 21 वर्षीय हरमनप्रीत ने कहा कि मार्क नोल्स या मोरित्ज फ्युरस्ते जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना ही अपने आप में एक बड़ा मौका है और इससे फायदा यह होता है कि आप में इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का डर निकल जाता है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख