हीरो इंडियन सुपरलीग : पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली डायनामोज

Webdunia
शनिवार, 3 नवंबर 2018 (18:33 IST)
नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) के 5वें सीजन में रविवार को दिल्ली डायनामोज जब अपने घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आत्मविश्वास से लबरेज जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी किस्मत पलटने की होगी।
 
 
दिल्ली को 6 मैचों में 3 ड्रॉ और इतनी ही हार मिली है। कोच जोसेफ गोम्बाउ की टीम अपने घर में 5वां मैच खेलने उतरेगी जिसमें सिर्फ जीत ही उसके दिमाग में होगी। मैच से पहले गोम्बाउ ने कहा कि जहां तक नंबर की बात है, हमारी कोशिश शीर्ष 4 में जगह बनाने की है। हमें अलग संयोजन तलाश करने की जरूरत है। यह ज्यादा दूर नहीं है। हम सिर्फ 6 अंक दूर हैं, जो 2 मैचों में हासिल किए जा सकते हैं। हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
कोच रेने मेहलिक और अद्रिया कारमोना की संभावित वापसी से खुश होंगे। ये दोनों खिलाड़ी अपने पिछले घरेलू मैच में बीमारी के कारण नहीं खेले थे। अगर दोनों खिलाड़ी मैच में उतरते हैं तो भी मेजबानों के लिए जमशेदपुर का सामना करना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 4-1 से मात देकर आ रही है।
 
कोच ने कहा कि मैं जानता हूं कि जमशेदपुर एफसी अच्छी टीम है और उन्होंने गोवा जैसी टीम को मात दी है। वे शानदार फुटबॉल खेलते हैं और शुरू से ही मैच जीतने की ललक दिखाते हैं, लेकिन हम पूरे 3 अंकों के साथ जाएंगे। हर मैच अलग होता है। मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें हरा सकें। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख