युवा खिलाड़ियों ने मुझे सुखद सरप्राइज दिया : ओल्टमेंस

Webdunia
रविवार, 12 जून 2016 (14:18 IST)
लंदन। भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ब्रिटेन को 2-1 से हराने वाली युवा टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। 
 
भारत के लिए 17वें मिनट में मनदीप सिंह और 33वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया जबकि ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल एशले जैकसन ने दागा। भारत का डिफेंस शनिवार को काबिले तारीफ था। 
 
ओलंपिक से पहले जूनियर खिलाड़ियों को आजमाने की कवायद में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने वाले कोच ने कहा कि हमने युवा खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखा। उन्होंने मुझे सुखद सरप्राइज दिया। पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से 3-3 से ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम के अब ऑस्ट्रेलिया के समान अंक है। पहले मैच में ब्रिटेन से गोलरहित ड्रॉ खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया।
 
ओल्टमेंस ने कहा कि भारत के प्रदर्शन में मैच-दर-मैच सुधार आ रहा है और शनिवार को ब्रिटेन के खिलाफ वह नजर आया। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत अच्छी नहीं की थी। पहले क्वार्टर में हम जूझते नजर आए लेकिन इसके बाद मैच पर नियंत्रण बना लिया।
 
भारत के लिए 150वां मैच खेल रहे कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कई शर्तिया गोल बचाए। श्रीजेश ने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। मेरे 150वें अंतरराष्ट्रीय मैच पर इससे बेहतर नतीजा क्या हो सकता है? श्रीजेश और वीआर रघुनाथ 2 महीने पहले इपोह में अजलन शाह कप के लिए भारतीय टीम में नहीं थे, जब कोच ने उन्हें आराम दिया था। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख