भारतीय खिलाड़ियों पर बरसी हॉकी इंडिया की आला अधिकारी

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (23:19 IST)
भुवनेश्वर। नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की तैयारी में जुटे भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जब हॉकी इंडिया की एक आला अधिकारी कलिंगा स्टेडियम के वीआईपी लाउंज में पूर्व खिलाड़ियों और अतिथियों के सामने कप्तान मनप्रीत सिंह समेत कई खिलाड़ियों पर बुरी तरह बरस पड़ी।
 
दरअसल भारतीय कोच हरेंद्र सिंह, कप्तान मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी मंगलवार को कनाडा और नीदरलैंड के बीच क्रासओवर मैच देखने आए थे। चूंकि भारत को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलना है। इस बीच मनप्रीत और कुछ खिलाड़ी वीआईपी लाउंज में चले गए, जहां खिलाड़ियों का जाना निषिद्ध है। उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए।
 
वहीं इस अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, ‘गेट आउट आफ हियर। वॉट आर यू डूइंग हियर।’ वहां भारत और दूसरे देशों के कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने पूरी घटना का ब्यौरा सोशल मीडिया पर डाला और खिलाड़ियों के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अधिकारी को लताड़ा।
 
इस बारे में कप्तान मनप्रीत सिंह ने घटना स्वीकार की लेकिन कहा कि इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि गलती हमारी थी और हमें वहां नहीं जाना चाहिए था। वहां खिलाड़ियों का जाना मना था लेकिन यह छोटा-सा मसला था। इसे तिल का ताड़ बनाकर पेश किया गया। रात में बात हुई थी और यह कोई मसला ही नहीं था। हमारे उस अधिकारी के साथ काफी अच्छे संबंध है। 
 
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि हॉकी इंडिया की ओर से उन पर घटना का खंडन करने का कोई दबाव है। उन्होंने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि तथ्यों को ही छापे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख