भारत फिर बनेगा ओलंपिक चैंपियन : जगबीर सिंह

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (19:20 IST)
नई दिल्ली। पूर्व ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार अवॉर्डी हॉकी खिलाड़ी जगबीर सिंह ने युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में सफल होने के लिए देश के लिए हर हालत में पदक जीतने की भावना के साथ खेलने के लिए कहा है।  
       
यहां श्याम लाल कॉलेज परिसर में छठे पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष तथा महिला) के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को पहुंचे जगबीर ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और लगभग हर प्रदेश से बेहतरीन खिलाड़ी समय-समय पर सामने आए  हैं और विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है। ओलंपिक में भारत सिरमौर रह चुका है और इसका कोई कारण नहीं कि भारत एक बार फिर ओलंपिक चैंपियन नहीं बन सकता।
         
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में शारीरिक मजबूती के अलावा आपको मानसिक रूप से काफी दृढ़ रहना होता है। चाहे जिस प्रांत से भी खिलाड़ी आएं उनका एकमात्र लक्ष्य अपना नाम रोशन करना होता है। यह नाम अपने आप में बहुत अहमियत रखता है और इसीलिए  जब आप अपने क्षेत्र, प्रांत अथवा देश के लिए खेलें, इस नाम को कभी धूमिल न होने दें।
         
उन्होंने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद अपने संबोधन में कहा, हॉकी एक बड़ा ही खूबसूरत खेल है। मैं आज भी जब मैदान पर युवा बच्चों को हॉकी खेलते देखता हूं तो मेरे अंदर ऊर्जा आ जाती है और एक नए उत्साह का संचार हो जाता है। सभी खिलाड़ियों को हमेशा अपनी क्षमता के अनुरूप आत्मविश्वास से खेलना चाहिए तथा किसी भी सूरत में खेल भावना को नहीं छोड़ना चाहिए।
          
उन्होंने श्याम लाल कॉलेज खेल आयोजन समिति की भी प्रशंसा करते हुए कहा, कॉलेज स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट आयोजि करने से इस खेल के विकास में मदद मिलती है। देश में हॉकी पुरानी सफलता की पटरी पर लौट रहा है और जरूरत है कि हम सभी सम्मिलित रूप से प्रयास कर इसे जिंदा रखें। 
         
उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी से आठ मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पुरुष तथा महिला वर्गों की 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पुरुष वर्ग में आठ तथा महिला वर्ग में छह टीमें भाग लेंगी। मेजबान श्याम लाल कॉलेज पिछली तीन बार से यहां चैंपियन रह चुका है। (वार्ता) 
 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख