शीर्ष रैंक वेई को हरा प्रणय क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 15 जून 2017 (17:34 IST)
जकार्ता। भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए शीर्ष रैंकिंग के  मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को लगातार गेमों में 21-10, 21-18 से हराकर गुरुवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में गैर वरीय प्रणय ने केवल 40 मिनट में विश्व के  तीसरे नंबर के खिलाड़ी की चुनौती को ध्वस्त कर लगातार गेमों में जीत अपने नाम कर  ली। विश्व के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय की करियर में वेई के खिलाफ यह पहली जीत  है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में मलेशियाई खिलाड़ी से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
 
प्रणय ने पहले दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को 21-13, 21-18 से इसी अंदाज में  लगातार गेमों में मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी, जहां उन्हें जीत का दावेदार नहीं  माना जा रहा था। 
 
शीर्ष वरीय वेई के खिलाफ भारतीय शटलर ने कमाल का खेल दिखाया और शुरुआत से ही  वे आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने पहले गेम की शुरुआत ही लगातार 6 अंक लेकर  जबरदस्त तरीके से की और 6-0 की एकतरफा बढ़त बना ली। इसके बाद वेई अंकों के लिए जुझते दिखे और 3-10 से पिछड़ गए। प्रणय के लिए यह गेम काफी आसान रहा और अंक  लेना जारी रखते हुए फिर 17-7 की बढ़त बना ली। 
 
प्रणय ने फिर 3 अंक लिए और मलेशियाई खिलाड़ी से 21-10 से गेम आसानी से जीता।  दूसरे गेम में हालांकि वेई ने गैर वरीय खिलाड़ी के सामने चुनौती पेश करने की कोशिश की  और दोनों के बीच अंकों के लिए संघर्ष दिखा। दोनों ने 2-2, 3-3, 4-4 और 5-5 के स्कोर  तक शुरुआत में बराबरी हासिल की, लेकिन फिर प्रणय ने लगातार 3 अंक लेते हुए 8-5 से  बढ़त बना ली। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

मुफ्त चाय नाश्ता मिलेगा कानपुर टेस्ट में 3000 स्कूली बच्चों को

INDvsBAN टेस्ट पर इंद्रदेव की नजर, कितने घंटे या दिन हो सकते हैं खराब?

संन्यास की घोषणा के बाद बोले शाकिब, भारत का टेस्ट दौरे से 'तौबा-तौबा'

ऋषभ पंत ने फर्जी खबर फैलाने के लिए फैन को बुरी तरह लताड़ा

PM मोदी ने शतरंज खिलाड़ियों के साथ AI और भारत की खेल शक्ति पर चर्चा की (Video)

अगला लेख