हैदराबाद के हंटर्स बने पीबीएल चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (10:36 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को बेंगलुरु ब्लास्टर्स की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए तीसरी वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। भारत के सात्विक सैराज रेकी रेड्डी और इंडोनेशिया की पिया बेर्नादेत ने आखिरी मिश्रित युगल मुकाबले में किम सा रांग (कोरिया) और एन. सिक्की रेड्डी (भारत) को 15-11, 15-12 से हराकर खिताब हैदराबाद की झोली में डाल दिया।
 
ब्लास्टर्स के विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन और हन्टर्स की पूर्व विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहले 4 मैचों में स्कोर 3-3 कर दिया था। डेनमार्क के विक्टर एक्सलेसन ने ब्लास्टर्स को हंटर्स के खिलाफ पिछड़ने के बाद मैच में वापस ला दिया था।
 
विक्टर ने हैदराबाद के बी. साई प्रणीत को 15-8, 15-10 से मात देते हुए अपनी टीम की वापसी कराई। यह बेंगलुरु का ट्रंप मैच था। लेकिन मारिन ने कर्स्टी गिलमोर को 15-8, 15-14 से हराकर हैदराबाद को बराबरी पर ला दिया और फिर सात्विक सैराज रेंकी रेड्डी और पिया बेर्नादेतने ने हैदराबाद के लिए निर्णायक मुकाबला जीत लिया।
 
दिन के पहले मुकाबले में बेंगलुरु ने जीत हासिल करते हुए बढ़त ले ली थी। पुरुष युगल के मुकाबले में कोर्ट पर उतरे बेंगलुरु के माथियास बोए और किम सा रांग की जोड़ी ने हैदराबाद के मार्किस किडो और यो यियोन सेयोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 15-9, 15-10 से मात देते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था।
 
इसके बाद हुए पुरुष एकल वर्ग के मैच में हैदराबाद के ली ह्यून इल ने बेंगलुरु के शुभंकर डे को 15-7, 15-13 से हरा दिया और अपनी टीम को 1 अंक की बढ़त दिला दी। यह हैदराबाद का ट्रंप मैच था।
 
विक्टर ने अपना ट्रंप मैच जीतकर ब्लास्टर्स को 3-2 की बढ़त दिलाई लेकिन मारिन ने अपनी जीत से स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। निर्णायक मुकाबला और खिताब हैदराबाद के पक्ष में गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख