'2016 आयटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फायनल्स' इन्दौर में 26 जनवरी से

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2017 (20:35 IST)
इन्दौर। देना बैंक द्वारा प्रायोजित '2016 आयटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फायनल्स' विश्व की प्रतिष्ठित स्पर्धा इन्दौर में आयोजित की जाएगी। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन और मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में 36 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) की इनामी राशि वाली यह स्पर्धा 26 से 28 जनवरी 2017 तक अन्तरराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित 'अभय प्रशाल' में खेली जाएगी, जिसमें 16 देशों के सर्वश्रेष्ठ 32 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि विश्व में जूनियर विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के बाद दूसरी इस प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन इन्दौर में लगातार दूसरे वर्ष किया जा रहा है। इस स्पर्धा के आयोजन के साथ ही 16 माह के अंतराल में चार बड़ी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धाओं की मेजबानी करने वाला मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन संभवतः देश का पहला राज्य टेबल टेनिस संगठन है। 
 
इसके पहले इन्दौर में ही माह सितंबर में 'इंडियन जूनियर तथा केडेट ओपन अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा' का सफल आयोजन किया जा चुका है। स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक 'देना बैंक' है। स्पर्धा को शानदार ढंग से आयोजित करने के लिहाज से आयोजन समिति गठित की गई है, जिसमें श्री अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराडे, शरद गोयल, नरेन्द्र शर्मा, शिरीष भागवत, गौरव पटेल, आर. सी. मौर्य, नीलेश वेद, अमित कोटिया, पी. आर. वागस्कर, भरत शर्मा एवं सौरभ शाह शरीक किए गए हैं।
 
सोनी तथा आचार्य ने बताया कि स्पर्धा में भारत, रोमानिया, हांगकांग, ब्राजील, जापान, चीनी ताइपेई, थाईलेंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्लोवानिया, कतर, जर्मनी, पुर्तगाल, बहरीन तथा ट्‌यूनिशिया सहित कुल 16 देशों से विश्व के पहले 15 खिलाड़ियों में स्थान बनाने वाले बालक तथा बालिका खिलाड़ी भाग लेगे। मेजबान भारत स्पर्धा में भाग लेने वाला 16वां देश होगा, जिसके दो-दो खिलाड़ियों को स्पर्धा में प्रवेश दिया गया है। 
 
भारत की ओर से बालक वर्ग में मानव ठक्कर तथा रोनित भान्जा और बालिका वर्ग में अर्चना कामत तथा सेलेना सेल्वाकुमार चुनौती प्रस्तुत करेंगे। इस तरह स्पर्धा में कुल 16 देशों के 32 खिलाड़ी आकर्षण का केन्द्र होगें। इनके साथ ही विभिन्न देशों के 18 प्रमुख प्रशिक्षक भी भाग लेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पदक तथा प्रमाण-पत्र के साथ ही नकद 36 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। स्पर्धा आयोजन के लिए खेल सामग्री निर्माता कंपनी 'स्टेग' द्वारा लाल रंग की सिंथेटिक फ्लोरिंग लगाई जा रही है।
 
अभय प्रशाल में स्पर्धा के मुकाबले  'जूला' टेबल टेनिस टेबलों पर 'बटर फ्लाई' बॉल्स से खेले जाएंगे। स्पर्धा के पहले चरण में चार-चार खिलाड़ियों के ग्रुप बनाकर ग्रुप लीग मुकाबले के आधार पर प्रत्येक ग्रुप से दो-दो खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे, जो सीधे क्वार्टर फायनल्स में प्रवेश करेंगे। यही से स्पर्धा का दूसरा चरण प्रारम्भ होगा, जिसके मुकाबले नाकआउट पद्धति से खेले जाएंगे।
 
संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। मिस्र के मोहम्मद डॉलएटली को काम्पिटिशन मैनेजर तथा भारत के अन्तरराष्ट्रीय रैफरी एन. गणेशन को मुख्य निर्णायक मनोनीत किया गया है। हांगकांग के या यू जोसेफ फुंग उपमुखय निर्णायक होंगे। 
 
इस स्पर्धा के लिए संपूर्ण अभय प्रशाल परिसर को 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' द्वारा  हाई स्पीड इंटरनेट एवं वाय-फाय से सज्जित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियो के अलावा दर्शकों को भी निःशुल्क वाय-फाय सुविधा प्राप्त होगी। हॉल में विद्यार्थियों के बैठने के विशेष इंतजाम किए गए है। प्रशाल की एक गैलरी स्कूली विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी। स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे होगा, जबकि समापन  28 जनवरी को शाम 4:00 बजे किया जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख