भारत का बड़ा ऐलान! बर्बर पाकिस्तान के साथ कोई खेल संबंध नहीं

Webdunia
बुधवार, 3 मई 2017 (19:52 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक वह आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक भारत उसके साथ कोई खेल संबंध नहीं रखेगा।
 
गोयल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की घोषणा के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद और खेल साथ साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान ने 2 भारतीय सैनिकों का सिर काटकर जो बर्बरता की है उसे लेकर भारत सरकार बहुत गंभीर है। 
 
खेलमंत्री ने राजधानी में होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा न मिलने के मुद्दे पर कहा कि उन्हें मालूम है कि पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान को साफतौर पर कहना चाहता हूं कि जब तक वह आतंकवाद को पोषित करना बंद नहीं करेगा तब तक उसके साथ हमारे कोई खेल संबंध नहीं होंगे।
 
गोयल ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ खेल संबंध नहीं होंगे तो वहां की जनता को महसूस होगा कि उनके देश की सरकार कितना गलत कर रही है और फिर वहां की जनता खुद ही अपनी सरकार पर दबाव बनाएगी। पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार किस कदर बढ़ावा दे रहा है। यही कारण है कि दुनिया के देश पाकिस्तान में किसी भी खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं। पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा।
 
इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति के सवाल पर खेलमंत्री ने कहा कि दरअसल इस मामले में कोई भी फैसला बीसीसीआई को करना है। इसमें हम दखल नहीं दे सकते हैं।
 
आईलीग फुटबॉल चैंपियनशिप और आईएसएल के विलय के मुद्दे पर भी गोयल ने कहा कि यह देखना फुटबॉल फेडरेशन का काम है। इस मामले में भी हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। मुझे पूरी स्थिति को देखना होगा तभी जाकर मैं इस पर कोई टिप्पणी कर पाऊंगा। फिलहाल मुझे कोलकाता जाना है और मुझे मालूम है कि मुझसे वहां भी यही सवाल पूछा जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख