मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने राज्‍यसभा में पूछा यह सवाल...

Webdunia
मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (18:00 IST)
नई दिल्ली। मनोनीत सांसद और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने मंगलवार को राज्यसभा में खिलाड़ियों को समय पर अच्छी खुराक नहीं मिलने का सवाल उठाया।
          
मैरीकॉम ने सदन में प्रश्नकाल के समय रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल को शुभकामनाएं दीं और सरकार से पूछा कि वे खेलों का बजट बढ़ाने के लिए क्या कदम उठा रही है? अपने सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या प्रशिक्षण और सही समय पर खुराक नहीं मिलने की है। 
            
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के समय खिलाड़ियों को अच्छी खुराक नहीं दी जाती, लेकिन जब उन्हें ओलंपिक जैसे खेलों में हिस्सा लेने के लिए जाना होता है, उस समय उन्हें अच्छी खुराक दी जाती है। उनके इतना कहते ही सदन में सभी सदस्य मौन हो गए और उन्होंने मैरीकाम के सवाल का मेजें थपथपाकर समर्थन किया।
           
केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने इस पर कहा कि सदस्य को यदि किसी विशेष मामले की जानकारी है तो वह इसे सरकार के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं दी हैं और एक खिलाड़ी पर 30 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं।
           
विजय गोयल ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने तथा खेलों का बजट बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का दायरा बढ़ाते हुए इसके माध्यम से निधि जुटाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के साथ बातचीत की जा रही है।
                              
इससे पहले जानेमाने हॉकी खिलाड़ी रहे और बीजू जनता दल के सांसद दिलीप टिर्की ने पूछा कि सरकार क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है। उन्होंने भी खेलों का बजट बढ़ाए जाने की मांग की। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर

अगला लेख