विजेंदर को हराने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं पूर्व विश्व चैंपियन चेका

Webdunia
बुधवार, 30 नवंबर 2016 (16:34 IST)
नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका का इरादा पेशेवर सर्किट में विजेंदर सिंह को पहली शिकस्त का स्वाद चखाने का है, उन्होंने कहा कि वे 17 दिसंबर को यहां होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं।
चेका ने कहा कि वे इतनी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं कि प्रत्येक दिन 40 राउंड तक खेल रहे हैं। 34 वर्षीय चेका तंजानिया के मोरोगोरो में रहे हैं और वे अफ्रीकाई खिताब भी जीत चुके हैं और उन्होंने मैथ्यू मैकलिन और पॉल स्मिथ जैसे मुक्केबाजों को परास्त कर विश्व चैलेंजर खिताब अपने नाम किया है।
 
उन्होंने अभी तक 43 बाउट खेली हैं जिसमें 17 बाउट नॉकआउट के जरिए जीती हैं। इस तंजानियाई मुक्केबाज के ट्रेनर जे मसांगी ने कहा, मैं चेका को इन दिनों कड़ी ट्रेनिंग करा रहा हूं, हालांकि वे विजेंदर से काफी ज्यादा अनुभवी हैं लेकिन उन्‍हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यह आखिरकार खिताब जीतने का मामला है। चेका ने कहा कि उन्हें विजेंदर को उनके ही देश में पराजित करने का पूरा भरोसा है।
 
उन्होंने कहा, जे मसांगी ने मुझे कुछ कड़ी ट्रेनिंग में रखा हुआ है। इससे मेरी मजबूती और ताकत प्रतिदिन बढ़ेगी। विजेंदर ने भले ही अपनी सारी पेशेवर बाउट जीती हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मैंने 300 राउंड खेले हैं और अपने 17 प्रतिद्वंद्वियों को नॉकआउट किया है। विजेंदर को नहीं पता कि वे 17 दिसंबर को किससे भिड़ने वाले हैं। मैं उन्‍हें पराजित कर दूंगा। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख