राष्ट्रीय शिविर के लिए भुवनेश्वर पहुंची भारतीय हॉकी टीम

Webdunia
रविवार, 19 मई 2019 (21:30 IST)
भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आई है और जल्द ही एफआईएच सीरीज फाइनल टूर्नामेंट की तैयारियों का आगाज करने के लिए यहां राष्ट्रीय शिविर में अन्य 14 खिलाड़ियों के साथ जुड़ेगी। यह टूर्नामेंट 6 से 15 जून तक खेला चलेगा।
 
हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 32 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की थी जिसमें से 18 खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से होकर स्वदेश लौटे हैं और जल्द ही 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ शिविर से जुड़ेंगे।
 
हाल ही में हुए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह दौरा उनके लिए टीम के खिलाड़ियों को अच्छे से समझने का मौका था तथा इस दौरे पर पता चला कि भारत विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया के आगे कहां खड़ी है। भुवनेश्वर में हुए विश्व कप के बाद से खिलाड़ी एफआईएच प्रो लीग के दौरान कई विश्वस्तरीय विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार अंतरालों में खेले हैं।
 
ग्राहम ने कहा कि भारतीय टीम का यह दौरा एफआईएच पुरुष सीरीज के मद्देनजर अपनी तैयारियों को परखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। दौरे के चलते मुझे पता चला कि खिलाड़ी विश्व की बेहतरीन टीमों के दबाव के आगे कैसा खेलते हैं?
 
55 वर्षीय कोच ने कहा कि टीम अपने अटैक को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की बराबरी करने के लिए कड़े क्षेत्ररक्षण को तोड़कर गोल करने की काबिलियत बेहद जरूरी हैं। हमें शिविर में अपने अटैकर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा दबाव वाले मौके बनाने की जरूरत है।
 
डिफेंस को लेकर उन्होंने कहा कि डिफेंस के नजरिए से हमारे डिफेंडर्स के लिए अपने खेल में अधिक सुधार लाना बेहद जरूरी है। विश्व की श्रेष्ठ टीमों की खासियत उनकी गति और ताकत है। हमें भी इन विभागों में सुधार लाना होगा।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। टीम की दौरे पर शुरुआत शानदार हुई थी। टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीते थे जबकि तीसरा ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। टीम हालांकि अपने आखिरी 2 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसे ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से 2 बार शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
टीम इस प्रकार है : गोलकीपर- पीआर श्रीजेश, सूरज कारकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक। डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोठाजीत सिंह, नीलम संजीम, जरमनप्रीत सिंह।

मिडफील्डर- मनप्रीत सिंह, सुमीत, नीलकांत शर्मा, जसकरण सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार, सैयद नियाज रहीम, राजकुमार पाल। फॉरवर्ड- मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलंदा लाकड़ा, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, अरमान कुरैशी, सुमीत कुमार, सिमरनजीत सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

अगला लेख