ऑस्ट्रेलियाई दौरे के चौथे मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम 4-0 से हारी

Webdunia
गुरुवार, 16 मई 2019 (01:05 IST)
पर्थ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के चौथे मैच में बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मेजबान टीम की तरफ से ब्लैक गोवर्स और जेरेमी हेवार्ड ने 2-2 गोल किए। 
 
दौरे के पहले तीन मैचों में अजेय रहने वाली विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी का कड़ा सबक सिखाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गोवर्स ने 15वें और 60वें मिनट जबकि हेवार्ड ने 20वें और 59वें मिनट में गोल दागे। 
 
भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी। उसने शुरू में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव भी बनाया। भारत को पांचवें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत कौर का शॉट रक्षापंक्ति के खिलाड़ी ने ही रोक दिया। 
 
खेल के 12वें मिनट में हरमनप्रीत और नीलकांत शर्मा दाएं छोर से गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन वे इसको अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। ऑस्ट्रेलिया को पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बाद में पेनल्टी स्ट्रोक में बदल गया और गोवर्स ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की।
 
दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। इनमें से दूसरे मौके पर हेवार्ड ने बड़ी खूबसूरती से फ्लिक करके भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के दाईं तरफ से गेंद गोल में डाली। इसके 3 मिनट बाद हालांकि पाठक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल होने से बचाया।
 
खेल के 25वें मिनट में आरोन क्लेन्शमिट के सामने कोई नहीं था लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया। भारत को भी इसके बाद पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर जोन डुरस्ट ने हरमनप्रीत के प्रयास को नाकाम कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को भी दूसरे क्वार्टर के आखिर में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन पाठक ने इस पर अच्छा बचाव किया। 
 
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा बचाव किया। भारत ने अंतिम क्वार्टर की भी अच्छी शुरुआत की थी। कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस क्वार्टर में पहला अच्छा मौका बनाया था लेकिन डुरस्ट ने डाइव लगाकर उनका शॉट रोक दिया। भारत को 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत फिर से ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर को छकाने में नाकाम रहे। 
 
भारत गोल करने के लिए बेताब था और ऐसे में अंतिम क्षणों में उसने गोलकीपर को हटाकर अतिरिक्त खिलाड़ी उतारा लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 2 मिनट में 2 गोल दागकर जीत का अंतर बढ़ा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। यह इस दौरे का अंतिम मैच होगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख