भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की जीत से शुरुआत की

Webdunia
गुरुवार, 9 मई 2019 (00:03 IST)
पर्थ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स को 2-0 से हराकर अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की सकारात्मक शुरुआत की।
 
भारत की तरफ से बीरेंद्र लाकड़ा (23वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (50वें मिनट) ने गोल किए जिससे टीम दौरे का पहला मैच जीतने में सफल रही। भारतीय टीम इस दौरे में 15 और 17 मई को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
 
दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में प्रवाहमय खेल दिखाया और गोल करने के कुछ अच्छे मौके बनाए। जसकरण सिंह को 5वें मिनट में ही मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। हरमनप्रीत और रुपिंदर पाल सिंह ने रक्षापंक्ति में अच्छा खेल दिखाकर थंडरस्टिक्स के हमलों को नाकाम किया।
 
भारत ने दूसरे क्वार्टर में दबदबा बनाया लेकिन कप्तान मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह दोनों गोलकीपर बेन रेनी को छकाने में असफल रहे। भारत को हालांकि 23 मिनट में लाकड़ा ने बढ़त दिला दी। भारत को दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रेनी ने उसे बचा दिया।
 
तीसरे क्वार्टर में दोनेां टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस क्वार्टर में थंडरस्टिक्स की टीम हावी रही लेकिन भारत ने आखिरी क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की। उसे 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला।
 
थंडरस्टिक्स को अंतिम हूटर बजने से 3 मिनट पहले लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने उन्हें बचा दिया। भारत अपना अगला मैच 10 मई को ऑस्ट्रेलिया 'ए' से खेलेगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख