FIH प्रो लीग के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (17:24 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सोमवार को एफआईएच (FIH) हॉकी प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम बेलजियम के खिलाफ मुकाबले के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी। 
 
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत का बेलजियम से मुकाबला 8 और 9 फरवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा। भारतीय पुरुष टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में इस मुकाबले में खेलने उतरेगी। 
 
इस मुकाबले के लिए टीम में राज कुमार पाल को शामिल किया गया है जो मलेशिया में हुए सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा टीम में पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहीदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह को भी शामिल किया गया है। 
 
24 सदस्यीय दल में विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह, एसवी सुनिल, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरजंत सिंह और नीलकांत शर्मा भी शामिल हैं। 
 
टीम के चयन के बाद टीम के मुख्य कोच ग्राहम लीड ने कहा, एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैचों का उद्देश्य ओलंपिक टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को मौका देना है और एक मजबूत टीम चुननी है जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ मुकाबला कर सके। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है : पीआर श्रीजेशर, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, चिंगेलसाना सिंह, राज कुमार पाल, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह कदगंबम, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह, एसवी सुनिल 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख