हॉकी वर्ल्ड लीग के 35 संभावितों की घोषणा

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2017 (19:42 IST)
नई दिल्ली। एशिया कप 2017 का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल की तैयारियों के लिए 18 दिवसीय अभ्यास शिविर का हिस्सा बनेगी जिसके लिए शनिवार को 35 संभावितों की घोषणा की गई।
         
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक दिसंबर से हॉकी वर्ल्ड लीग का आयोजन होना है, जिससे पूर्व बेंगलुरु के साई सेंटर में 18 दिवसीय अभ्यास शिविर में पुरुष खिलाड़ी अपनी तैयारियां करेंगे। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को 35 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें 18 खिलाड़ी एशिया कप टीम का हिस्सा थे। 
         
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग में हिस्सा लेने वाली भारत ए टीम के खिलाड़ियों को भी पांच नवंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल किया गया है, जिसके बाद ओडिशा के लिए फाइनल टीम का चयन किया जाएगा। चयनकर्ताओं ने कोर टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें मनप्रीत सिंह, एसवी सुनील, सरदार सिंह जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। गोलकीपरों में विकास दहिया के साथ अनुभवी पीआर श्रीजेश भी शामिल हैं, जो वापसी का प्रयास कर रहे हैं।
          
चोट के कारण बाहर रहे ड्रैगफ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह, फूलबैक बीरेंद्र लाकड़ा और कोठाजीत सिंह भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि फॉरवर्ड मनदीप सिंह भी एशिया कप से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने संभावितों को लेकर कहा, कई खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जिन्हें इस कैंप में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी तथा हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से अपनी उपयोगिता दिखानी होगी, ताकि वह भुवनेश्वर का टिकट पास सकें।
        
पुरुष टीम के राष्ट्रीय कोच ने कहा कि वह एशिया कप जीत के कारण अति उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टीम को अभी भी सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें एकसाथ लय में बने रहना होगा। हम मैचों में आखिरी समय में बिलकुल ढीला प्रदर्शन करने लगते हैं और इससे कई बार विपक्षी टीम वापसी कर जाती है। हमें इस प्रवृति को बदलना होगा।
        
हॉलैंड के मरीने ने कहा, हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता के साथ सुधार की काफी जरूरत है। टीम एक साथ मैचों में अच्छा कर रही है। हमारी तेजी और फिटनेस काफी बेहतर हुई है और यदि हम एक साथ मिलकर खेलेंगे तो अच्छे परिणाम निकाल सकते हैं।
 
टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर- आकाश चिक्ते, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया, सूरज कारकेरा
डिफेंडर- दिप्सान तिर्की, प्रदीप मोर, बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलर, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार
मिडफील्डर- चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, निलकांता शर्मा, मनप्रीत (जूनियर), सिमरनजीत सिंह
फॉरवर्ड- रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफान यूसुफ, निकिन तिमैया, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अरमान कुरैशी। 
(वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख