हॉकी में पुरुष आयरलैंड, महिलाएं जापान के खिलाफ करेंगी शुरुआत

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:33 IST)
रियो डी जेनेरो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों में पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में आयरलैंड तथा 36 वर्षों बाद इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने उतर रहीं महिला हॉकी टीम जापान के खिलाफ सुशीला चानू के नेतृत्व में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 
         
ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक खेलों के लिए  महिला और पुरुष टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ शुक्रवार यहां पहुंचीं। पुरुष टीम छह अगस्त को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो महिला टीम सात अगस्त को जापान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।
         
पुरुष टीम मैड्रिड में अपने दो अभ्यास मैच खेलकर सीधे ब्राजील पहुंची हैं जबकि ओलंपिक के लिए  अपनी अंतिम तैयारियों को पुख्ता करने के लिए  अमेरिका दौरे पर गई महिला टीम फिलेडेल्फिया से ब्राजील पहुंची है। अमेरिकी दौरे में महिला टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था जहां उसने कनाडा से दो मैच और अमेरिका से एक मैच जीता। हालांकि पुरुष टीम को स्पेन से अपने दोनों अभ्यास मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।     
           
महिला टीम 36 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक खेलों के लिए  क्वालीफाई करने में कामयाब रही है और इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरी है। युवा कप्तान सुशीला चानू के नेतृत्व में रियो पहुंची महिला टीम को पूल बी में रखा गया है जिसमें उसके साथ अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और जापान अन्य टीमें हैं।
            
ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित चानू ने आत्मविश्वास जाहिर करते हुए कहा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार हार झेलने के बाद अमेरिका दौरे पर मिली जीत से हमारा मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और ओलंपिक खेलों से हमें इसी की जरूरत थी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख