Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनिका बत्रा ने विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज वांग मान्यु के खिलाफ उलटफेर किया

हमें फॉलो करें मनिका बत्रा ने विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज वांग मान्यु के खिलाफ उलटफेर किया

WD Sports Desk

, मंगलवार, 7 मई 2024 (16:26 IST)
भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यु को हराकर अपने एकल करियर की सबसे बड़ी जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज मनिका ने चीन की दूसरी वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 37 मिनट तक चले मुकाबले को  6-11, 11-5, 11-7, 12-10 से अपने नाम किया।

मनिका तोक्यो ओलंपिक टीम की स्वर्ण पदक विजेता और 2021 विश्व चैंपियन के खिलाफ शुरुआती गेम हार गई, लेकिन उन्होंने अगले दो गेम जीत कर वापसी की और फिर चौथे गेम में शानदार जज्बा दिखाते हुए चीन की खिलाड़ी को पछाड़कर मुकबला अपने नाम किया।

गैर वरीयता प्राप्त मनिका ने रविवार को रोमानिया की एंड्रिया ड्रैगोमैन को हराया था। वह मंगलवार को अंतिम 16 दौर में जर्मनी की 14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी नीना मित्तेलहम से भिड़ेंगी।भारत की 28 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह मेरे एकल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने उसके खिलाफ जीत हासिल की। मैं अपने कोच अमन बाल्गु और अपने प्रशिक्षकों के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको (ऐसा कुछ हासिल करने के लिए) कड़ी मेहनत करते रहना होगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अपने अगले मैच में इस जज्बे को बरकरार रखूंगी।’’मिश्रित युगल में हरमीत देसाई और यशस्विनी घोरपड़े ने अल्वारो रोबल्स और मारिया जिओ की स्पेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-2 (11-5, 5-11, 3-11, 11-7,11-7) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले चिली के निकोलस बर्गोस और पॉलिना वेगा की जोड़ी को 3-2 (11-7, 9-11, 11-4, 4-11, 11-5) से हराया था।
एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अयहिका और सुतिर्था मुखर्जी की जोड़ी ने मरियम और मारवा अल्होदाबी को 3-0 (11-7, 1-3, 11-4) से हराकर प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया।

हाल ही में मनिका को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग वाली भारत की महिला एकल खिलाड़ी बनी श्रीजा अकुला को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 38 स्थान पर काबिज श्रीजा पुर्तगाल की जेनी साहों के खिलाफ पहले गेम की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी और 7-11, 11-3, 11-9, 12-14 से हार गयी।

इससे पहले एकल में शरथ कमल, अर्चना कामथ, मानव ठक्कर और सुतीर्था मुखर्जी सहित अन्य भारतीय चुनौती पेश करने के बावजूद हार गये।शरथ अंतिम 64 दौर में नाइजीरिया के अरुण कादरी से 2-0 की बढ़त को जीत में नहीं बदल सके। कादरी ने उन्हें  8-11, 11-13, 11-8, 11-5, 13-11 से हराया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ हुई रोचक टीमें 3 जगह 2, जानिए कौन मारेगा बाजी?