पहली बार ओलंपिक में दिखेंगे दो भारतीय तैराक, श्रीहरि नटराज भी हुए क्वालिफाय

Webdunia
बुधवार, 30 जून 2021 (18:53 IST)
नई दिल्ली: भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया । अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय महासंघ ‘ फीना ’ के पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक टाइम ट्रायल में श्रीहरि नटराज के ‘ए’ मानक योग्यता समय को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्होंने ओलंपिक के क्वालीफाई किया है।
 
दरअसल 20 वर्षीय श्रीहरि ने रविवार को रोम में 100 मीटर बैकस्ट्रोक ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम पूरा किया था और इस प्रदर्शन के बाद से फीना की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे।
 
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बुधवार को ट्वीट में कहा, “ श्रीहरि नटराज के सेटे कोली ट्रॉफी में 53.77 सेकेंड के ओलिंपिक क्वालीफिकेशन समय की फीना द्वारा पुष्टि की गई है। एसएफआई ने इसके लिए अपना प्रतिनिधित्व फीना के सामने रखा था। श्रीहरि साजन प्रकाश के साथ टोक्यो में भारत की ए योग्यता एंट्री के रूप में शामिल होंगे। ”
<

Olympic qualification update! Srihari Nataraj Olympic qualification time of 53:77 swam in the time trial at the Sette Colli Trophy is affirmed by FINA. SFI had put forward its representation to FINA for this..Srihari joins Sajan Prakash as India’s A qualification entry to Tokyo pic.twitter.com/kVE8orFyWp

— @swimmingfederationofindia (@swimmingfedera1) June 30, 2021 >
नटराज की योग्यता का मतलब है कि भारत टोक्यो 2020 में कम से कम दो तैराकों को मैदान में उतारेगा। यह पहली बार होगा जब दो भारतीय तैराक सीधी योग्यता हासिल करने के बाद ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे। साजन प्रकाश ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम पूरा करने वाले पहले भारतीय बने थे, जब उन्होंने पिछले हफ्ते सेटे कोली ट्रॉफी में 1.56.38 सेकेंड में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा पूरी की थी। इस इवेंट के लिए मानक योग्यता समय 1.56.48 सेकेंड निर्धारित किया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि यह नटराज का पहला ओलंपिक होगा, जबकि 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रकाश की ओलंपिक में दूसरी उपस्थिति होगी। 20 वर्षीय नटराज हालांकि इससे पहले 2016 में युवा ओलंपिक के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
 
समझा जाता है कि महिला तैराक माना पटेल भी टोक्यो 2020 में भारतीय तैराकी दल में शामिल हो सकती हैं, अगर फीना द्वारा सार्वभौमिकता कोटे के तहत भारत का नामांकन स्वीकार कर लिया जाता है। फीना के आज सार्वभौमिकता कोटा आवंटन सहित योग्य एथलीटों की सूची जारी करने की उम्मीद है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख