महिला तीरंदाजी टीम बाहर, हॉकी में महिलाएं जीतीं

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2016 (08:36 IST)
रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक में रविवार भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए मिला जुला दिन रहा जिसमें सितारों से सजी महिला तीरंदाजी रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल में रूस से हारकर बाहर हो गई जबकि महिला हॉकी टीम ने जापान को ड्रॉ पर रोका लेकिन निशानेबाजी में हीना सिद्धू नाकाम रहीं।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन रूस से शूट ऑफ में 5.4 से हार गई। लंदन ओलंपिक में पहले दौर में बाहर होने वाली भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पहली बार दूसरे दौर में पहुंची थी। रूस ने हालांकि टाइब्रेकर में उसे 25.23 से हरा दिया।
 
वहीं 36 साल बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली महिला हॉकी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद उंची रैंकिंग वाली जापानी टीम को 2-2 से ड्रा पर रोका। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम हाफटाइम तक दो गोल गंवा चुकी थी। दुनिया की 10वें नंबर की टीम जापान के लिए एमि निशिकोरि (15वां मिनट) और मिये नकाशिमा (28वां) ने गोल किए।
 
भारत के लिए रानी रामपाल (31वां) और लिलिमा मिंज (40वां) ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल दागे। भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा जब हीना सिद्धू आज यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में ही बाहर हो गई। वह 44 प्रतिभागियों के बीच 14वें स्थान पर रहीं।
 
ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। लंदन 2012 में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए 12वें स्थान पर रही हीना खराब शुरूआत से उबरने में नाकाम रही। रूस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
 
हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी। शनिवार को अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल महिला 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब किंग्स में पोंटिंग की टीम का हिस्सा होंगे हैडिन और जोशी

दिल्ली कैपिटल्स की IPL और WPL टीमों के क्रिकेट संचालन का रोटेशन होगा

ऋषभ पंत के आउट होने पर स्टेडियम में छाया सन्नाटा, गौतम-राहुल का रिएक्शन हुआ Viral

पंत शतक से चूके, भारत ने 6 विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई

इशान किशन भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार

अगला लेख