महिला और जूनियर हॉकी टीम ने दर्ज की मलेशिया पर आसान जीत

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (14:00 IST)
अनुभवी वंदना कटारिया के दो गोल की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) में शनिवार को यहां मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी।अपने शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड को 7-1 से पराजित करने वाली भारतीय टीम ने शुरुआती क्वार्टर में लय हासिल करने में थोड़ा समय लिया लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम ने सात मिनट के अंदर चार गोल दाग कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली।

भारत के लिए वंदना सातवें और 21वें मिनट में  पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफल रही। कुमारी संगीता (28वां मिनट), लालरेमसियामी (28वां मिनट) और ज्योति (38वां मिनट)  ने मैदानी   गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भारतीय जूनियर पुरुष टीम सुल्तान ऑफ जोहोर कप  में शनिवार को यहां मलेशिया के खिलाफ 3-1 की जीत के साथ अपनी पूल की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। भारत के लिए आदित्य लालगे (28वें मिनट), अमनदीप लाकड़ा (37वें मिनट ) और रोहित (54वें मिनट) ने गोल किया जबकि  मलेशिया के लिए एकमात्र गोल सुहैमी इरफान शाहमी (13वां मिनट) ने किया।

अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम ने इस मैच से तीन अंक लेने के लिए मैच की शुरुआत से ही पूरा जोर लगाया। फॉरवर्ड अंगद वीर सिंह ने अग्रिम पंक्ति में भारत की कमान संभाली और आदित्य के साथ मिलकर गोल करने के मौके बनाए। मलेशिया के सतर्क  गोलकीपर रफैजुल मोहम्मद ने भारत को बढ़त लेने से रोक दिया। मेजबान मलेशिया ने 13वें मिनट में सुहैमी इरफान शाहमी के शानदार गोल के बाद गतिरोध तोड़ दिया।

भारतीय टीम का प्रभुत्व चौथे क्वार्टर में भी जारी रहा। मैच के 50वें मिनट में आदित्य के प्रयास को रफैजुल ने विफल किया लेकिन 54वें मिनट में गुरजोत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे गोल में बदलने में रोहित ने कोई गलती नहीं की।भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को है।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख